ज्ञानपुर। डीघ ब्लॉक के धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर बैठने की सुविधा के लिए बेंच लगाए जा रहे हैं। ब्लॉक निधि से 62 लाख की लागत से करीब एक हजार बेंच स्थापित होंगे। शुरुआती चरण में 600 से अधिक स्थानों पर लग चुके हैं जबकि बाकी स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। जिले के डीघ ब्लॉक में प्रमुख धार्मिक स्थल सीतामढ़ी और सेमराध स्थित हैं। इसके अलावा कई छोटे-बड़े ऐतिहासिक शिवालय और देवी मंदिर भी हैं, लेकिन वहां पर भक्तों के बैठने आदि की सुविधा नहीं है। जंगीगंज, सुभाषनगर सहित छोटे बाजारों में भी गिने-चुने स्थानों पर ही राहगीरों को बैठने की सुविधा है। इससे बाजार आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुविधा के लिए ब्लॉक संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्र सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर बेंच की स्थापना करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सीमेंटेड बेंच की कीमत 6200 रुपये है। इस हिसाब से एक हजार स्थानों पर लगने वाले बेंच पर करीब 62 लाख खर्च होंगे। 600 से अधिक स्थानों पर बेंच लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि पानी की सुविधा के लिए 50 स्थानों पर सोलर वाटर पंप और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर 300 सोलर लाइट भी लगाई जाएंगी।
133
previous post