श्रावस्ती :
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने बीएसए को पत्र भेजा है।
स्कूल परिसर की दीवारों पर यातायात नियम प्रदर्शित करने वाले स्लोगन लिखे जाएंगे। छात्र- छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके अलावा समय-समय पर यातायात विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति बनाकर अभिभावकों को भी जोड़ने को कहा गया है.
प्राथमिक विद्यालय मंगराव में बतौर सहायक अध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा की 25 जुलाई 2013 को पहली नियुक्ति हुई थी। पदोन्नति चार नवंबर 2016 को हुई। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के चलते मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया। जनसहयोग से विद्यालय में डेस्क बेंच, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई, एसी की व्यवस्था की।
स्कूल में स्थापित पुस्तकालय में विभिन्न पुस्तकों से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। विद्यालय में ग्रीष्मकालीन छुट्टी से पूर्व एक सप्ताह के समर कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी, रंगोली, एवं विभिन्न खेल के जरिए शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करने का कार्य किया जाता है।
विद्यालय में पंजीकृत हैं 260 छात्र
प्राथमिक विद्यालय मंगराव में छात्र नामांकन 260 है, यहां मन्नीजोत, हिजुरा, बिजवार बढ़ई, सेखुई गोवर्धन आदि गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं। शिक्षक दुर्गेश मिश्र कहते हैं कि क्षेत्र वासियों के सहयोग से विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करते है।