प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट आदर्श विद्यालय सीपीआई में भव्य पुरा छात्र समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 1966 से 1971 के बीच स्कूल में पढ़ाने वाली नंदिनी श्रीवास्तव, कल्पना घोष, आशा डेविड व संध्या मुखर्जी का पैर छूकर स्वागत और अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नीलम मिश्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान एवं बच्चों का प्रोत्साहन किया। इस स्वर्ण जयंती समारोह में पुरा छात्र हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार शशिकांत त्रिपाठी, रिटसयर आईपीएस राजेश पांडेय, ओएनजीसी के रिटायर योगेश वर्मा, अवकाश प्राप्त अपर आयुक्त अमरेश चन्द्र त्रिपाठी आदि शामिल रहे। विद्यालय परिवार के वसु बंधु सिंह, रंजना, भुवनेश्वरी, मधु, दीप्ति, उषा, कविता, नौशाद तथा इरफाना आदि उपस्थित रहीं।
91