प्रयागराज। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर की सहायक अध्यापिका संगीता सिंह के साथ ही माध्यमिक से जीएचएस की प्रिंसिपल विनीता इसूवियस और बच्चा राम यादव विद्यालय भुलई का पूरा की मनोरमा देवी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, डीएम संजय कुमार खत्री, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल, डीआईओएस एलबी मौर्य और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरु महिमा का बखान किया। इस अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक से पांच-पांच शिक्षक, कौड़िहार के खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र आदि को भी सम्मानित किया गया।
123
previous post