प्रयागराज। जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों में लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर सात शिक्षकों को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस जारी किया है। 12 सितंबर तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय पसना कोरांव के रोहित अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय लखनपुर कौड़िहार सेकेंड की असमत जहां, प्राथमिक विद्यालय तुलापुर नगर क्षेत्र की कौसन इशहाक आदि को नोटिस दिया गया है।
75