ग्रेटर नोएडा। कंपोजिट स्कूल कटहैरा में छात्र को बंद करके घर चले जाने वाले प्रधानाध्यापक और शिक्षक को बेसिक शिक्षा कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
बेसिक शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में साफ-सफा कहा गया है कि प्रधानाध्यापक रामगोपाल और सहायक शिक्षक दीप्ति प्रभा यादव को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देना है। दोनों शिक्षकों की ओर से तीन दिन के अंदर विभाग को जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यहां पर बता दें कि दैनिक जागरण ने पांच तारीख के अंक में ‘कक्षा में सोता रहा छात्र, ताला बंद करके घर चले गए शिक्षक/ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे संज्ञान लेते हुए शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें 29 अगस्त को कंपोजिट स्कूल कटहैरा में कक्षा तीन का छात्र पढ़ाई के दौरान सो गया था। हैरत की बात है कि शिक्षकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी और ताला लगाकर घर चले गए। उधर, गांव के लोगों को जब पता चला कि छात्र स्कूल में ही बंद है तो हड़कंप मच गया।
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी यानी कक्षा में छात्र के बंद होने की सूचना प्रधानाध्यापक को दी गई। प्रधानाध्यापक ने एक शिक्षक को स्कूल भेजा। तब तक छात्र को कक्षा से निकाला जा चुका था। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को तक देना भी उचित नहीं समझा था ।
इस मामले में ऐश्वर्या लक्ष्मी (बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर) का कहना है कि कंपोजिट स्कूल कटहैरा के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन का समय दिया गया है। समय पर जवाब नहीं आया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।