लखनऊ । जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से यूपी के 1 लाख से अधिक सरकारी विद्यालयों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिलने का दावा गुरुवार को विभाग द्वारा किया जा रहा है।
बच्चों को स्कूल परिसर में लगी टोंटियों से शुद्ध पीने का पानी विद्यालयों में ही मिल रहा है। परिसर में ही पानी की बचत के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिम्टम लगाए गये हैं। पानी के फिर से उपयोग का प्रबंध भी किया गया है। सरकार की योजना यूपी के समस्त सरकारी विद्यालयों को हर घर नल योजना से जोड़ने की है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में हर घर जल योजना से पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं।