प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के क्रम में आरक्षित वर्ग के लिए 6800 चयनितों की सूची के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। लक्ष्मीकान्त यादव, अनु पटेल, माही, नीलू, राधा, वेद प्रकाश, मनोज, अजय आदि का कहना है कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि 6800 को जल्द नियुक्ति दी जाए, लेकिन विभागगीय अफसर जानबूझकर देरी कर रहे हैं। जिससे अभ्यर्थी शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत ही परेशान हैं।
122