ढकवा। डेंगू से शिक्षक की मौत हो गई। उनके घर कोहराम मच गया। आसपुर देवसरा इलाके के छतौना निवासी राजेश शर्मा (50) पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनपुरा में सहायक अध्यापक थे। बताया जाता है कि 5 सितम्बर को उनको बुखार हुआ तो मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाली। बाद में उन्हें सुलतानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ भेज दिया गया। वहां से लोहिया अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। राजेश की पत्नी की 8 साल पहले मौत हो चुकी है।
148