, महराजगंज
सिसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत पकड़ी चौबे में पोषाहार वितरण में अनियमितता के आरोप की जांच में पहुंचे सीडीपीओ ने इस मामले में मौके पर उपस्थित लोगों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ मिली है। इसको लेकर शिकायत के आधार पर सम्बंधित कार्यकत्रियों के खिलाफ सीडीपीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
ग्राम पकड़ी चौबे निवासी मुमताज सिद्दीकी ने सीडीपीओ सिसवा मनोज कुमार शुक्ला को शिकायत पत्र देकर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़ी कार्यकत्रियों पर आरोप लगाया था कि गांव में पोषाहार वितरण मानक के अनुसार नहीं किया जाता है। शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचे सीडीपीओ मनोज कुमार शुक्ला ने लोगों के जानकारी के आधार पर मामले को सत्य पाया।
उन्होंने कार्यकत्रियों से मार्च, अप्रैल तथा मई माह के पोषाहार वितरण पंजिका की सत्यापित प्रति के साथ तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच में आरोप सत्य पाया गया है और कार्यकत्रियों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।