पृथ्वीगंजबाजार / शिवगढ़। डेंगू संक्रमित शिक्षक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को टीम सोमवार को गांव पहुंची गांव में दवाओं का का छिड़काव करने के साथ ही टीम ने परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के 25 लोगों की जांच के लिए नमूने लिए आसपुर देवसरा क्षेत्र के छत्तीना गांव निवासी अध्यापक राजेश शर्मा (50) को डेंगू हो गया था।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शिक्षक राजेश शर्मा के घर पहुंची।
109
previous post