शिक्षा-स्वास्थ्य आदर्श समाज की आधारशिलायोगी
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला-बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह राज्य के एक लाख अस्सी हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के क्रियाकलापों व प्रगति से सम्बंधित अपडेट आंकड़े हर हाल में संकलित किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य आदर्श समाज की आधारशिला हैं।
उन्होंने कहा कि इस डेटा से प्रदेश के बचपन और भविष्य के विकास की योजनाओं व कार्यक्रमों को बनाने व संचालित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पीएम ने पोषण माह को राष्ट्रीय अभियान के रूप में लिया है। उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन में देश में पोषण माह मजबूती से बढ़ा है। उत्तर प्रदेश ने भी इसमें सफलता पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार परिणामों के डाटा (आंकड़े) अच्छे होने के बावजूद कार्यों को अपलोड न करने के कारण हम पिछड़ते हैं, इसलिए हर डाटा को अपलोड करें। जिले व शासन स्तर पर मॉनीटरिंग होगी तो सारी जानकारी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का आभार जताया और कहा कि उन्होंने केंद्रों को गोद लेने की कार्रवाई को बढ़ाया। 189000 आंगनबाड़ी केंद्रों को जनप्रतिनिधि, शासकीय, प्रशासनिक, पुलिस, शिक्षा विभाग के साथ समाज के समक्ष तबके को गोद दें। इन्हें गोद लेकर हम सभी बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले शराब बेचने वाले पुष्टाहार भी बांटते थे। इसे हमने बंद कराया।
उन्होंने बताया कि 2017 में सीएम बनने के दौरान चुनौती थी कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में यूपी सबसे फिसड्डी होता था पर पिछले पांच वर्ष के अथक परिश्रम की बदौलत एनीमिया में नेशनल एवरेज में यूपी की स्थिति सुधरी। खून की कमी से उबरने में उत्तर प्रदेश सफल हुआ। शिशु व मातृ मृत्यु दर को काफी हद तक नियंत्रित करने में भी हमने सफलता पाई। इससे पता चलता है कि हम सही दिशा में प्रयास कर रहे और आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 501 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण व 199 केंद्रों का शिलान्यास किया। पोषण मैन्युअल सक्षम तथा विभाग की 5 वर्षों की उपलब्धियों की पुस्तिका सशक्त आंगनबाड़ी का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विभाग की इस पुस्तिका हर आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाने को कहा।