लखनऊ। :समाज कल्याण जनजाति विकास राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल संविदा शिक्षक संघर्ष मंच की एक बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी की अध्यक्षता में दारुल शफा ए ब्लॉक के कामन हाल में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन संयुक्त परिषद की संयुक्त सचिव अरुणा शुक्ला ने किया । बैठक में प्रदेश के सुदूर अंचलों से आए हुए सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों के विनियमितीकरण को लेकर मुद्दा छाया रहा। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि संविदा शिक्षकों का विनियमितीकरण अन्य कर्मचारियों के नियमितीकरण से अलग मामला है। समाज कल्याण एवं जनजाति विकास द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। विनियमितीकरण की लड़ाई में शिक्षकों के सहयोग से आंदोलन तेज करना होगा।
69