सिद्धार्थनगर।विकास खंड बढ़नी के तीन विद्यालयों के तीन शिक्षको को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने निलंबित कर दिया है।बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खेरी शीतल प्रसाद का खंड शिक्षा अधिकारी बांसी ने 18 एवं 20 जुलाई को निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापक दिनेश प्रताप सिंह अनुपस्थित पाए गए।विद्यालय में नियमित उपस्थित नहीं रहने तथा विद्यालय पर लंबे समय बाद उपस्थित होकर हस्ताक्षर बनाने के समेत विभिन्न आरोपों में निलंबन की कार्रवाई की गई। बीईओ बढ़नी की रिपोर्ट पर प्राथमिक विद्यालय रा बाजार के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव और प्राथमिक विद्यालय भेलीजी के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार को विद्यालय में लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। विनोद कुमार यादव को एकल प्राथमिक विद्यालय भेलोजी से संबद्ध किया गया है। प्रधानाध्यापक अर्जुन को बीआरसी लोटन और दिनेश प्रताप सिंह को आरसी बढ़नी में संबद्ध किया गया है।
109