लखनऊ, :प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य की ओर से मुकदमों में पैरवी व बहस के लिए अधिवक्ता श्रीयश यू ललित को वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूम में आबद्ध किया है। श्रीयश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित के पुत्र हैं।न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसकी सूचना विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी विधि कोष्ठक सुप्रीम कोर्ट के अलावा महाधिवक्ता को भी भेज दी गई है।
203
previous post