लखनऊ। निपुण भारत के तहत पहले त्रैमासिक मूल्यांकन के लिए लखनऊ मण्डल की परीक्षा सोमवार को एक साथ करवाई गईं। इस परीक्षा में 21 लाख यानी 85 फीसदी से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं शिक्षकों को सरल एप पर ओएमआर शीट स्कैन कर अपलोड करने में दिक्कत हुई। शिक्षकों को देर रात तक एप के माध्यम से ओएमआर शीट स्कैन करने के आदेश दिए गए। सरकार ने इस वर्ष से हर तीन महीने में मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया है। यह पहली तिमाही परीक्षा थी।
133