कन्नौज। बीएसए कार्यालय के कंट्रोल रूम से परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की हाजिरी जांची जा रही है। 14 से 19 अक्तूबर तक ब्लॉक सदर क्षेत्र के पांच अध्यापक नदारद मिले। इन सभी का वेतन काट लिया गया है। साथ ही सुधार लाने की चेतावनी भी दी गई है।
कंट्रोल रूम से देखी गई हाजिरी में प्राथमिक स्कूल नेरा की सहायक अध्यापक शैजा शर्मा को 14 अक्तूबर को सुबह 9:35 बजे पर बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया। प्राथमिक स्कूल सढ़ियापुर बांगर की सहायक अध्यापक माधवी बाजपेयी 19 अक्तूबर को सुबह 9.32 बजे, 18 अक्तूबर को प्राथमिक स्कूल अडंगापुर द्वितीय के सहायक अध्यापक मानू श्रीवास्तव भी अनुपस्थित मिले।
17 अक्तूबर को कंट्रोल रूप से कंपोजिट विद्यालय खजुहा में फोन लगाया गया तो सहायक अध्यापक राहुल अवस्थी नदारद मिले। बताया गया कि वह 16 अक्तूबर को भी नहीं आए थे। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल टिडियापुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता रानी भी 14 अक्तूबर को सुबह 10:50 बजे पर बिना सूचना के नदारद थीं। बीएसए कौस्तुभ सिंह ने सभी अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।