प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। आयोग की ओर से छह जुलाई को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अभ्यर्थियों से चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और कम्प्यूटर आधारित टियर वन की परीक्षा फरवरी या मार्च 2023 में संभावित है। जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने की संभावना है। सीएचएसएल 2021 में 54 मंत्रालयों और विभागों में 6072 पद हैं। एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से संभावित है
185