महामानव जो तुम्हें सुबह शाम राष्ट्र धर्म की याद दिलाता है उसका खुद का बुढ़ापा सेट है सोचना आपको हमें है फिलहाल कर्मचारियों के बुढ़ापे की एक तस्वीर 🙏🏻
समय रहते इसको देखें और आगे बढ़ाएँ और सोचें कि आप अपने लिए क्या चुन रहे हैँ भविष्य मे और बात रही देश की तो सबकुछ तो बिक गया है अब कुछ शेष बचा नहीं है पर फिर भी कह रहा ये देश ऐसे ही चलता आया है और हमेशा ऐसे ही रहेगा
तमाम मंच जो पेंशन के बने हुए हैँ उनमें जो पेंशन की मांग कर रहे अगुवा है उनके विषय मे जरूर जाने कि वे 2005 से पहले वाले हैँ या बाद वाले बाकी सरकार कोई हो फर्क न पड़ता है केवल पेंशन बहाली एक मात्र मुद्दा रहना चाहिए खैर वर्तमान मे यूपी के सत्ता मॉडल मे ऐसा कुछ है नहीं
कांग्रेस ने जो दांव खेला है वो भविष्य मे राजस्थान और छत्तीसगढ़ मे अगर भाजपा बनती है तो मुसीबत बनेगा और यही कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक है कि बहाली कर दी है अब बंद करो ताकि केंद्र मे आने वाले समय मे इनको सबक सिखाया जा सके
95