प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती से पहले अधियाचन की गड़बड़ी दूर की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सही अधियाचन भेजने की चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके बावजूद जो सूचना मिली है उसमें कई पदों का विषय और वर्ग नहीं लिखा है। उप शिक्षा निदेशक विज्ञान दिनेश सिंह ने 40जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को शिक्षा निदेशालय में उपस्थित होकर गड़बड़ी दूर कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद बुधवार को बीएसए और उनके प्रतिनिधि आधी-अधूरी सूचना के साथ पहुंचे।
91