*समस्त प्रधानाध्यापक *
सीमैट प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों के क्रम में आपको सूचित किया जाता है कि
1- कक्षा 1 से 8 तक के समस्त अध्यापकों द्वारा कक्षा शिक्षण से पूर्व संबंधित प्रकरण की शिक्षण योजना अनिवार्यत: बनाई जानी है।
2-इन सामग्रियों की वास्तविक संख्या अपने पास उपलब्ध रखें ताकि अनुश्रवण /निरीक्षण में भेजे गए डेटा की एकरूपता बनी रहे।
क- पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की संख्या एवं पुस्तक निर्गत पंजिका सक्रिय रहे।
ख- विद्यालय में उपलब्ध खेल सामग्रियों की कुल संख्या
ग- उपलब्ध एवं प्रदर्शित चित्र चार्ट की संख्या
घ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित कहानी चार्ट की संख्या
च- उपलब्ध एवं प्रदर्शित कविता चार्ट की संख्या
छ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित चित्र कहानी पोस्टरों की संख्या
ज- उपलब्ध एवं प्रदर्शित बिग बुक की संख्या
झ- उपलब्ध एवं प्रदर्शित गणित चार्ट की संख्या
ट-उपलब्ध एवं उपयोग में लाए जा रहे हैं गणित अवधारणा बोर्ड की संख्या
ठ- उपलब्ध एवं प्रयोग में लाई जा रही गणित किट की संख्या
3-शिक्षक डायरी सभी अध्यापकों द्वारा प्रतिदिन अवश्य भरी जाए।
4.दीवार पर लगाकर प्रदर्शित किए जाने वाले चार्ट आदि की ऊंचाई बच्चों के दृष्टि स्तर यथा श्यामपट्ट की ऊंचाई से अधिक न हो।
विभाग द्वारा प्रषित प्रिंट सामग्री का प्रदर्शन अनिवार्यतः संगत कक्षा कक्ष में ही किया जाना सुनिश्चित हो।
5- गत अध्यापक अभिभावक बैठक की तिथि प्रधानाध्यापक अपने पास अवश्य नोट रखें।
विकास क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में उपरोक्त सूचनाएं संग्रहित करना एवं क्रियाकलाप करना सुनिश्चित किया जाए।
सादर
टीम ARP
125