मोदी 71 हजार युवाओं को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। ये नौकरियां दस लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत दी जाएंगी। प्रधानमंत्री इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
इससे पहले अक्तूबर महीने में प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला की शुरुआत की थी। पीएमओ ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के 45 स्थानों पर नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पिछली बार जिन श्रेणियों में नियुक्ति दी गई थी, उनके अलावा इस बार शिक्षक, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी एवं पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। इस बार बड़ी संख्या में गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी नियुक्ति दी गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ की भी शुरुआत करेंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों को स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया था।