संडवा चंद्रिका मॉडल मिडिल स्कूल अंतू की जमीन पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। बाउंड्री के अंदर स्थानीय लोगों ने लहसुन, धनिया उगाने के साथ ही डीजे और धान का पुआल जमा कर रखा है। विभाग ने कई बार लिखा-पढ़ी की, मगर अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटा है। आलम यह है कि बीआरसी कार्यालय के सामने पक्का निर्माण कर लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी हरिनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस से शिकायत की गई है। मगर अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया है।
121