हापुड़: अधिकारियों को नहीं दिखता मिड डे मील की खस्ता हालत बीएसए कार्यालय में सिर्फ कागजों में ही निरीक्षण हो रहा है, जिले के विद्यालय में गैस चूल्हा नहीं है, कम्पोजिट विद्यायल में चूल्हे पर बन रहा है मीड-डे मील, धुंए के बीच विद्यालय में पढ़ाई करने को मजबूर हैं छात्र, गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द का मामला।
141