कासगंज। तीन दिन पहले सहावर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बढ़ारी कला की प्रधानाध्यापिका विनेश एवं शिक्षामित्र साधना के बीच जमकर मारपीट के मामले में बीएसए ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई कर दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका को निलंबित कर दिया। वहीं शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने की संस्तुति कर दी।
विद्यालय में प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र के मध्यम तीन दिन पहले झगड़ा हुुुआ था। जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर चप्पलों से वार किया। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने तीन सदस्यीय समिति से मामले की जांच कराई। जांच में प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका सीमा अवकाश लेकर एक दूसरे के हस्ताक्षर करने की दोषी पाई गई, जिसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया। जबकि शिक्षामित्र अनुशासन हीनता की दोषी पाई गई। इसके चलते समिति ने उनकी संविदा समाप्त करने की संस्तुति कर दी। इसका नोटिस शिक्षामित्र के पास भेजा गया। इस मामले में शिक्षामित्र ने सहावर थाने में मारपीट व हरिजन एक्ट की धाराओं में प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षामित्र की संविदा समाप्ति की कार्रवाई ग्राम समिति के माध्यम से होगी। जांच समिति की संस्तुति ग्राम समिति को भेजी जाएगी। प्रधानाध्यापिका व शिक्षा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।