प्रयागराज, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण से पहले रिक्त पदों का सत्यापन होगा। इस संबंध में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामचेत ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र जारी किया है। इसका सत्यापन करके तीन दिन में ई-मेल के माध्यम से डीआईओएस को भेजना है। एक हजार से अधिक शिक्षकों, प्रवक्ता, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण कुछ महीनों में होगा।
14 जून 2019 को शासन ने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय तीन के विनियम 55 से 61 तक में संशोधन करते हुए ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था की। निदेशालय ने आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी। शासन के निर्देशानुसार निदेशालय ने 12 से 14 जुलाई 2021 तक आनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन लिया था। उस समय 73 प्रधानाचार्यों, 59 प्रधानाध्यापकों, 155 प्रवक्ता और 769 सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था। अब एडेड विद्यालयों में आनलाइन ही स्थानांतरण होगा। सत्यापन होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा और फिर स्थानांतरण हो जाएगा।