प्रयागराज। नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के खिलाफ छात्र लामबंद हो गए हैं और छह जनवरी को पत्थर गिरजाघर के पास धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। यह निर्णय युवा मंच की बुधवार को छोटा बघाड़ा स्थित एनी बेसेंट स्कूल में हुई आम सभा में लिया गया। युवा मंच के संयोजक राजेश सचान और अध्यक्ष अनिल सिंह का कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति भयावह है।
109