प्रयागराज,। उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव मांगने के विरोध में शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ से जुड़े लगभग 550 कर्मचारियों ने गुरुवार से दो दिनी कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल में शिक्षा निदेशालय स्थित उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा, पत्राचार संस्थान, माध्यमिक शिक्षा शिविर कार्यालय पार्करोड, बेसिक शिक्षा शिविर कार्यालय निशातगंज, एससीईआरटी, पाठ्यपुस्तक साक्षरता उर्दू एवं प्राच्य भाषा लखनऊ के कर्मचारी शामिल रहे। हड़ताली कर्मचारी हाईकोर्ट के प्रकरण संबंधी कार्यों से लेकर आईजीआरएस तक के कार्य से विरत रहे। कर्मचारियों ने निदेशालय परिसर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और चेतावनी दी कि जब तक उच्च शिक्षा निदेशालय के ट्रांसफर की प्रक्रिया रोकी नहीं जाती उनका विरोध जारी रहेगा। अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने भी विरोघ की बात कही।
129
previous post