प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) में शिक्षक भर्ती के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कॉलेज में 24 विषयों में 132 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसके लिए नवंबर 2022 से दो जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए आठ हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रिजस्ट्रे्शन किया था। इसमें से पांच हजार ने फीस जमा कर अंतिम रूप से आवेदन किया है। आवेदन पत्र की हार्डकॉपी दस जनवरी तक अभ्यर्थियों को जमा करने की अंतिम तिथि है। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद इंटरव्यू शुरू होंगे
148
previous post