यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है। अगले कुछ दिनों तक शीतलहर के जारी रहने से स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। वाराणसी-गोरखपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में इस हफ्ते भी छुट्टी रहेगी। आठवीं तक के स्कूलों को पहले ही 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया जा चुका है। वाराणसी में भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इण्टर यानी 12वीं तक के सभी स्कूल/कॉलेज को 13 जनवरी शुक्रवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 15 को रविवार है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब स्कूल सोमवार यानी 16 जनवरी के बाद ही खुलेंगे। कक्षा 8 तक के सभी स्कूल पहले ही 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया जा चुका है।
गोरखपुर में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 12वीं तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जिन स्कूल में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं/प्रायोगित परीक्षाएं चल रही हैं वह अपने छात्रों को 10 बजे से दो बजे तक बुला सकते हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी विद्यालय इन तिथियों में न खुलें।
बागपत में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिलेभर में संचालित हो रहे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूल-कॉलेजों को 12 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। डीआईओएस ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए सभी परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल-कॉलेज 12 जनवरी तक बंद रहेंगे।
यदि कोई स्कूल-कॉलेज खुला, तो उसके संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिन कॉलेजों में प्रेक्टिकल आयोजित हो रहे है, सिर्फ वहीं कॉलेज खुलेंगे। वहां भी केवल वे ही छात्र पहुंचेंगे, जिनका प्रेक्टिकल होना है।
प्रयागराज मे भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल 11 व 12 जनवरी के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। हालांकि सीबीएसई और सीआईएससीई के जिन स्कूलों में 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल या प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं उन बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति है। गौरतलब है कि ठंड को देखते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश पहले से ही जारी किया है।
बलिया में नौ से 12 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के संस्थानों पर लागू होगा। विद्यालय बंद रहने की स्थिति में सभी प्रिंसिपल, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मोबाइल ऑन रहेंगे, ताकि किसी अपरिहार्य स्थिति में कार्यों का निष्पादन किया जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया है कि जिन विद्यालयों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, उन विद्यालयों के संचालन पर कोई रोक नहीं है। विद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं के लिए ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था करेंगे। उल्लेखनीय है कि कक्षा 8 तक के विद्यालय पठन पाठन पहले से ही बंद किये जा चुके हैं।
प्रयागराज मे भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल 11 व 12 जनवरी के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। हालांकि सीबीएसई और सीआईएससीई के जिन स्कूलों में 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल या प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं उन बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति है। गौरतलब है कि ठंड को देखते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश पहले से ही जारी किया है।
बलिया में नौ से 12 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के संस्थानों पर लागू होगा। विद्यालय बंद रहने की स्थिति में सभी प्रिंसिपल, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मोबाइल ऑन रहेंगे, ताकि किसी अपरिहार्य स्थिति में कार्यों का निष्पादन किया जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया है कि जिन विद्यालयों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं, उन विद्यालयों के संचालन पर कोई रोक नहीं है। विद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं के लिए ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था करेंगे। उल्लेखनीय है कि कक्षा 8 तक के विद्यालय पठन पाठन पहले से ही बंद किये जा चुके हैं।