विशिष्ट दिन है आज ! 14 जनवरी,2004 के विज्ञापन के माध्यम से चयनित विशिष्ट बीटीसी शिक्षक 2004 के नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिये जाने की सिफारिश सभापति विधानपरिषद के बाद एक और एम एल सी महोदय ने किया है! श्रीशचन्द् शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को भेजे गये पत्र के माध्यम से ओपीएस का लाभ विशिष्ट शिक्षकों को दिये जाने की मांग की है! विधायक जी की इस पहल के लिए विशिष्ट शिक्षक, प्रतापगढ़ की ओर से पुरजोर धन्यवाद ज्ञापित है : डा०विनोद त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष – प्रतापगढ़ ( उ०प्र०)
182