सिर में चोट लगने से हुई थी 8 वीं की छात्रा की मौत
लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के एसआर कॉलेज के हॉस्टल में रही आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर (13) की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्रा एक दिन पहले ही घर से हॉस्टल आई थी। मौत के एक घंटे पहले पिता से बात हुई थी।
पिता के मुताबिक, बेटी ने तबियत सही न होने की बात कही थी। पीड़ित परिवार ने बेटी की मौत की जांच की मांग की है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शॉक और हैमरेज से प्रिया की मौत की पुष्टि हुई है।
जालौन निवासी जशराम राठौर के मुताबिक बेटी प्रिया तीसरी कक्षा से एसआर कॉलेज पढ़ाई कर रही थी। सीतापुर के मास्टरबाग में किराए के मकान में रहकर बेटी को घर से स्कूल भेजते थे। पत्नी जयंती राठौर शिक्षक हैं। वर्ष 2021 में उनका हमीरपुर स्थानांतरण होने पर बेटी को कॉलेज के हॉस्टल में रख दिया था। स्कूल में ठंड की छुट्टी होने से बेटी प्रिया कुछ दिन पहले घर आई थी। गुरुवार को वह घर से हॉस्टल गई थी। घर से जाने पर बेटी की तबियत बिल्कुल ठीक थी। शुक्रवार रात को बेटी की मौत की खबर मिली। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद वह स्कूल पहुंचे। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
एक घंटे पहले पिता से हुई थी बात
पिता जशराम राठौर ने बताया कि शुक्रवार रात 747 पर बेटी प्रिया से फोन पर बात हुई थी। इस दौरान तबियत सही न होने के चलते कमजोरी लगने की बात बताई थी। इस पर उन्होंने खाना खाकर सो जाने के लिए कहा था। एक घंटे बाद 904 बजे हॉस्टल वार्डन का फोन आया कि बेटी कॉलेज परिसर में ही हॉस्टल के पास गंभीर हालत में गिरकर चोटिल हो गई है। बेटी के कमर और पैर में चोट के निशान थे। प्रिया दो भाई- बहन में बड़ी थी।