प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से शुरू हो रही 10वीं-12वीं की परीक्षा से पहले सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने चिकित्सकीय अवकाश के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रमाणपत्र पर ही चिकित्सकीय अवकाश देय होगा। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जो प्रधानाचार्य व शिक्षक केंद्र व्यवस्थापक या कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करना चाहते वे चिकित्सकीय अवकाश ले लेते हैं। इससे जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा संचालन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
164
previous post