प्रयागराज। प्रयागराज में गुरुवार सुबह से गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी, गैर सरकारी और घरों में सुबह ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी आयोजन स्थलों पर सुबह से देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। पुलिस लाइन के अलावा कलक्ट्रेट, नगर निगम, संभागीय परिवहन कार्यालय, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन और शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर समारोहों की धूम रही। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और नगर निगम में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने ध्वजारोहण किया। संभागीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ (प्रशासन) राजेश मौर्य ने ध्वजारोहण के पश्चात अधिकारी और कर्मचारियों को ध्वजारोहण का महत्व पर प्रकाश डाला। एएमए में संस्था के अध्यक्ष डॉ सुबोध जैन के साथ अन्य चिकित्सकों ने ध्वजारोहण किया। स्कूल कॉलेजों में प्रिंसिपल और प्रबंधकों ने ध्वजारोहण किया। बच्चों को लड्डू वितरित किया गया।
105