अलीगढ़। गणतंत्र दिवस पर गोंडा तहसील के गांव लखटोई प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के एक भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से मना करता दिख रहा है। ग्रामीण इस बात को लेकर शिक्षक से बहस भी करते वीडियो में देखे जा सकते हैं। मामले में बेसिक शिक्षा विभाग प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बाकी आगे जांच जारी रहेगी।
अलीगढ़ के गोंडा के गांव लखटोई के प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम था। ध्वजारोहण के बाद भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान की बारी थी। वीडियो में कक्षा में अकेले बैठे शिक्षक हसमुद्दीन से ग्रामीण जब भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने को और राष्ट्रगान में शामिल होने को कहते हैं तो शिक्षक हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से मना करता दिख रहा है