स्कूल शिक्षा विभाग के बजट में करीब आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई। विभाग से संबंधित केंद्रीय योजनाओं के लिए 364.1 करोड़ दिए गए हैं। स्वायत्त निकायों का व्यय 14,391 करोड़ रुपये है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए 8,363 करोड़, नवोदय विद्यालय समिति के लिए 5,486.50 करोड़ रुपये और एनसीईआरटी को 518.50 करोड़ दिए गए हैं। स्कूली शिक्षा बजट का एक बड़ा हिस्सा समग्र शिक्षा के लिए है। सरकार ने देश की इस सबसे बड़ी स्कूली शिक्षा योजना के लिए 37,453 करोड़ दिए हैं। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के तहत 11,600 करोड़ खर्च होंगे। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के बजट में 7.9 का इजाफा हुआ है।
79
previous post