बिल्हौर/ककवन। ककवन विकास खंड के जवाहर पुरवा गांव का प्राथमिक स्कूल नायब तहसीलदार को निरीक्षण में बंद मिला।एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के निर्देश पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार रोज प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण कर मिड डे मील चेक करते हैं। गुरूवार को नायब तहसीलदार सीपी राजपूत 2:45 बजे ककवन के जवाहर पुरवा गांव के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। तो स्कूल बंद मिला।
122