प्रयागराज। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने गुरुवार शाम को गूगल मीट कर बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी ली। बैठक में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे। महानिदेशक ने साफ किया कि केंद्र या बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अनुपस्थित रहने की सूचना दी जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने भी परीक्षा संचालन में सतर्कता बरतने को कहा।
152
previous post