प्रयागराज। महावीरन गली में रहने वाली एक शिक्षिका को कॉल करके धमकी दी गई है। महिला ने मुट्ठीगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक नंबर से कॉल आई। पता चला कि फोन करने वाला दूर का रिश्तेदार है। उसने आपत्तिजनक बातें कीं और गाली दी। शिक्षिका ने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षिका ने मुट्ठीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मुट्ठीगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षिका का रिश्तेदार है। कॉल डिटेल की मदद से जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
189