यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घपले में एसटीएफ ने 44वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी खीरी निवासी रूपेंद्र कुमार जायसवाल को लखनऊ के मड़ियांव इलाके से गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह मड़ियांव के केशवनगर में सर्जन अपार्टमेंट में रह रहा था। इसका नाम दरोगा भर्ती घपले में भी जुड़ रहा है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी एक पेट्रोल पंप के संचालन से जुड़ा है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घपले में जांच में रूपेंद्र का नाम सामने आया था। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी रूपेंद्र ने पूर्व में गिरफ्तार सादिक मूसा को आरएमएस कंपनी कर्मचारी कसान से मिलाया। कसान ने जो पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निकाला, उसे रूपेंद्र ने मूसा को पांच लाख रुपये में बेचा था।