लखनऊ, । इस बार होली पर रोडवेज कर्मियों को बकाया महंगाई भत्ते का तोहफा देने की मंजूरी मिल गई। परिवहन निगम के रेगुलर अधिकारी, कर्मचारी के अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी तक बकाया भत्ते का भुगतान होगा। इस भुगतान से रोडवेज कर्मियों को तीन हजार रुपये से लेकर अधिकारियों तक 15 हजार रुपये तक मिलेगा। यह पैसा अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते में छह मार्च तक पहुंच जाएगा। इस संबंध में परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश शुक्रवार को भेज दिया है। इस बकाए भत्ते का लाभ करीब 18 हजार कर्मियों को मिलेगा।
प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा चालक-परिचालक को होली पर एडवांस में पांच हजार रुपये दिया जाएगा। यह पैसा फरवरी माह के वेतन में से दिया जाएगा।