प्रयागराज। एक ओर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कोरम पूरा नहीं है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अभी अस्तित्व में नहीं आ सका है। इस बीच शासन के अफसर अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर मंथन करने जा रहे हैं। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च शिक्षा निदेशक, सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर 13 मार्च को उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
116