समस्त मुख्य विकास अधिकारी कृपया ध्यान दें
अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जनपदों का स्थलीय निरीक्षण किये जाने की प्रणाली बनाई गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह प्रत्येक विद्यालय का विज़िट किया जाना है तथा सभी शिक्षकों से संवाद स्थापित किया जाना है। दिसम्बर 2022, जनवरी 2023, फरवरी 2023 में लक्ष्य के सापेक्ष 84% निरीक्षण अथवा सहयोगात्मक परेवेक्षण भ्रमण किए गए थे तथा 16,706 शिक्षक अनुपस्थति पाए गए थे।
इस संदर्भ में निम्न बिंदुओं पर आप के प्रभावी नेतृत्व एवं सकारात्मक हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
👉 समस्त अधिकारियों एवं मेंटर्स द्वारा समस्त विद्यालयों का प्रति माह विज़िट सुनिश्चित करना।
👉 अनुपस्थिति शिक्षकों पर उत्तरदायित्व निर्धारित करना।
👉 छात्र उपस्थिति की समीक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार से बच्चों की उपस्थिति में बढोत्तरी।
👉 मध्याहन भोजन के नियमित संचालन की अद्यावर्धिक स्थिति।
👉 ऑपरेशन कायाकल्प में विद्यालयों में संतृप्तीकरण की प्रगति।
👉 प्रत्येक विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए स्पॉट असेस्मेन्ट के आधार पर मूल्यांकन की स्थिति ज्ञात करना।
आपके जनपद में विज़िट की प्रगति एवं अनुपस्थित शिक्षकों की सूचि पत्र में संलग्न है। अतः अनुरोध है कि कृपया अपने स्तर से नियमित कार्यवाही कर शत-प्रतिशत अनुपालन करने का कष्ट करें।
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा