गाजीपुर, ।जनपद के 2269 परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराने को लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। यह परीक्षा 20 से 24 मार्च तक चलेगी। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं दो पालियों में चलेंगी। इसमें करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए विभाग की ओर से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालयों पर भेज दी गयी है। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक चलेंगी। बीएसए हेमंत राव ने परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा के दौरान नकल कराते हुए शिक्षक पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दिया है। वहीं 26 से 30 मार्च तक मूल्यांकन के साथ ही परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षाफल का वितरण किया जाएगा। बेसिक शिक्षा हेमंत राव ने बताया कि प्रश्न पत्र एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ने तैयार किए हैं। प्रश्न पत्रों को छपाई कराने के लिए दिया गया था। जिसके बाद विद्यालयों पर भेजवा दी गयी है।
219