प्रयागराज: बेसिक शिक्षक परिषद मुख्यालय पर धरना दे रहे दिव्यांगों को सोमवार शिक्षकों का समर्थन मिला । दिव्यांग 69000 शिक्षक भर्ती में अनदेखी खिलाफ 27 दिन से धरना दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक ( ठाकुराई गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे वहां पहुंचे। दिव्यांगों ने बताया कि वह 5 दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगों की समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा है कि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री से इस संबंध में वार्ता करेंगे। अभ्यर्थियों ने सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को ज्ञापन दिया।
189