प्रयागराज: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में 43916 पदों के सापेक्ष मात्र 21695 कोई लाभ मिल सका है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूची में 1193 दिव्यांग शिक्षकों के तबादले का लाभ मिला है। सूची में 956 ऐसी महिला शिक्षिकाओं को भी स्थानांतरण का लाभ मिला जो सेना एवं अर्धसैनिक बलों में काम करने वालों की पत्नियां हैं। सूची में कुल 43916 पदों के सापेक्ष 22221 पदों पर स्थानांतरण नहीं हो सका। पद खाली रहने की वजह से बड़ी संख्या में शिक्षक और असंतुष्ट है कि पद खाली रहने के बाद भी तबादले का लाभ क्यों नहीं मिला शिक्षकों का आरोप है कि कम अंक वाले शिक्षकों का तबादला हो गया परंतु अधिक अंक वालों का तबादला नहीं हुआ।
172