प्रयागराज: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 95934 उत्तीर्ण और 71668 अनुत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 272 प्रशिक्षण कब परिणाम रोका गया है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की प्रशिक्षण परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित फेल हुए हैं। अन्य कई सेमेस्टर का भी रिजल्ट घोषित किया गया है।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2019 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 172738 व 169812 प्रशिक्षित परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1965 का परिणाम अपूर्ण व 146 अनुचित साधनों में पकड़े गए थे। इसी तरह डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण मी पंजीकृत 13727 में से 12512 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए हैं। इनमें पांच का रिजल्ट अपूर्ण व तीन अनुचित साधन के साथ पकड़े गए थे। इसमें सेमेस्टर में 9731 उत्तर्णी और 2773 अनुत्तीर्ण होने। वही 10 का परिणाम रोका गया है। इसी बैच के प्रथम सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण मैं 7158 प्रशिक्षु पंजीकृत 6412 प्रशिक्षण में शामिल हुए। उनमें से 4425 उत्तर्णी , 1976 अनुत्री और 7 का परिणाम अपूर्ण और 3 का परिणाम रोका गया है।
डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 फरवरी से
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सच में नहीं बताया कि डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 2 फरवरी से 4 फरवरी तक कराई जाएगी। इसके अलावा बीटीसी 2013, 2014, 2015,सेवारत मृतक आश्रित डीएलएड 2018 तक अनुत्तीर्ण व अवशेष चतुर्थ श्रेणी परीक्षा भी साथ में होगी।