लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 1 दर्जन से अधिक निजी विद्यालय स्थापना के लिए मंजूरी जल्दी ही दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने 30 निजी विश्वविद्यालय के लिए आशय पत्र जारी कर दिया है। आशय पत्र जारी होने के बाद मंजूरी के लिए 2 वर्ष की अवधि है लेकिन विभाग 1 वर्ष से कम अवधि में निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को लोक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा विभाग की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल में कराई जाएगी।
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेश में राज्य महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। शोध को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल साइंस ऑफ स्टडी एंड रिसर्च और रिसर्च सेंटर फॉर रिनुअल एनर्जी नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में महायोगी गुरु गोरखनाथ शोध पीठ की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि 51 नए राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। 26 मॉडल राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता के लिए 2854 पदों में से 1909 पद भरे गए हैं।