प्रयागराज: 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पाने की उम्मीद लगाए न व्यक्तियों के लिए खुशखबरी है जो अब तक काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए है । स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा है कि विभाग इस भर्ती में तीसरी काउंसलिंग भी कराएगा। इसके लिए जिलों में रिक्त सीटों का विवरण लिया जाएगा। नियमानुसार प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस भर्ती में पाली जिला आवंटन में ही अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के 1133 पद खाली रह गए थे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 69000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दो चरणों में 31277 व 36590 पदों का जिला आवंटन किया गया। दोनों चरणों की काउंसलिंग करा कर नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उनमें से बड़ी संख्या में पद रिक्त होने की सूचना है। इसका ब्यौरा अभी जिलों में नहीं लिया गया है त्रुटि सुधार वह अवशेष शिक्षामित्रों के प्रकरण लंबित हैं।
दोनों दिनों के दौरे पर शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि सरकारी परिषदीय विद्यालयों की साज सज्जा और पठन-पठन दुरुस्त करने पर विशेष जोर है। इसके लिए जिलों में जिला अधिकारी की अगुवाई में कमेटी या बनाई गई है। और उनके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। वहीं जिन जिन विद्यालयों के भवन जर्जर है या फिर से किराए के भवन में चल रहे हैं उन्हें नजदीकी के ही परिषद विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने सीमैट परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।