प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी पीजीटी 2020 का संस्कृत विज्ञापन कब तक जारी न होने से नाराज प्रतियोगियों ने शुक्रवार को इसे लेकर चयन बोर्ड सचिव कीर्ति गौतम से मुलाकात की। प्रतियोगियों को विज्ञापन सहित अन्य मुद्दों पर स्पष्ट अश्वासन नहीं मिल सका। प्रतियोगियों का कहना है कि इस मुद्दे पर भी अब चयन बोर्ड अध्यक्ष से मिलेंगे और यदि उन्होंने भी संशोधित विज्ञापन व योगियों के हित में स्पष्ट आश्वासन ना नदिया तो प्रतियोगी मार्च आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन चलेगा। चयन बोर्ड कार्यालय के सामने अनशन कर रहे हैं।
142